जिपं सभागार में डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ की बैठक हुई। इसमें चकबंदी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, वाणिज्य कर, नगरपालिका, नगर पंचायत, ऑडिट आपत्ति, अंश निर्धारण, आईजीआरएस, मोटर देय, खनन, मंडी समिति, मोटर कर के संबंध में समीक्षा की गयी।
डीएम आर्यका अखौरी ने मंडी समिति एवं बाट माप को छोड़कर सभी विभागों में राजस्व वसूली कम होने पर फटकार लगाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने खनन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी में बाढ़ की स्थिति कम हो गयी है, ऐसे में खनन माफिया सक्रिय हो गये है। इसलिए इस पर नजर रखते हुए अवैध खनन न हो। इस पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया। आबकारी अधिकारी को अवैध एंव नकली शराब बिक्री को लेकर अर्लट रहते हुए तस्करी को रोकने के लिए जांच करते रहने के लिए आदेशित किया। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु जहरीली शराब के कारण होती है तो संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करे। उन्होने कम राजस्व वसूली वाले विभागो के प्रति नाराजगी जतायी। उन्होने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं करने वाले विभागों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी चेतावनी दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि. रा. अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, डीएफओ सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं पटल सहायक मौजूद रहे।