महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज में खामियां मिलने की शिकायत पर मंगलवार को डीएम आर्यका अखौरी निरीक्षण करने पहुंची। मेडिकल कालेज के लेक्चर हाल एवं अन्य दिवालों पर शीलन होने, ब्वायज हास्टल में साफ सफाई का अभाव, गंदे पड़े वाटर कूलर एवं छात्रावास के भवन पर लिफ्ट के लिए छोड़े गे स्थान को खुला देखते हीं प्रोजेक्ट मैनेजर को डाट फटकार लगाते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के लिए निर्देशित किया।
महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज डीएम आर्यका अखौरी व सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता के पहुंचते कालेज प्रशासन के कर्मचारियों सहित शिक्षकों में हडकंप मच गया है। कालेज में तैनात कर्मचारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुट गये। डीएम ने टीचिंग हॉल, गर्ल्स व ब्वायज हॉस्टल, डाईनिंग हाल का निरीक्षण करने के साथ हीं उपस्थित छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त करते हुए शिक्षण कार्य में आने वाली समस्याओं की जानकारी लिया। कालेज के लेक्चर हाल एवं एकेडमिक कक्ष की दिवालों पर शीलन होने व छात्रावास में लिफ्ट के लिए बने स्थान की अव्यवस्था देखते हीं प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाया। वहीं एक सप्ताह में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने गर्ल्स एवं ब्वायज हास्टल में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति देख मजदूरों की संख्या बढाकर दिसंबर तक कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान परिसर में पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, प्राचार्य आनंद मिश्रा सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।