मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन से थोड़ी देर पहले मिली एक सूचना ने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए। एक शख्स ने फोन के जरिये सूचना दी कि कुछ लोग इंदिरा भवन को बम से उड़ाने की बात कर रहे हैं। इसके बाद करीब एक घंटे तक इंदिरा भवन का चप्पा-चप्पा खंगाला गया।
बेसमेंट से लेकर पांचवें तल तक एंटी सबाटोज टीम और डॉग स्क्वॉड ने तलाशी ली। पूरे परिसर की चेकिंग कराई गई। सघन तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला तब सभी ने राहत की सांस ली।
घटना शाम करीब 4.15 बजे हुई। 100 नंबर पर कॉल कर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि कुछ लोग इंदिरा भवन को बम से उड़ाने की बात कर रहे हैं। वह यह भी बात कर रहे हैं कि बम एक बैग में रखा गया है।
सूचना कंट्रोल रूम को दी गई तो अफसरों को जानकारी दी गई। इसके बाद एंटी सबाटोज टीम और डॉग स्क्वॉड भी पहुंच गया। टीम ने सबसे पहले बेसमेंट में पहुंचकर तलाशी शुरू की। इसके बाद एक-एक कर ऊपर के तलों पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड व एंटी सबाटोज टीम को देखकर दुकानदारों व ग्राहकों में भी अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
बहुत से दुकानदार व ग्राहक इंदिर भवन से बाहर निकलकर परिसर में खड़े हो गए। मौके पर सीओ सिविल लाइंस भी आ गए। करीब एक घंटे तक चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। इसके बाद टीम वापस चली आई। मामले में सीओ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।