Search
Close this search box.

Investment: सेवा क्षेत्र में आई भारी गिरावट, इस अप्रैल-सितंबर में कुल 7.65 लाख करोड़ की लगाई गई पूंजी

Share:

Investment In The Manufacturing Sector Has Increased And Services Sector  Has Fallen - Investment: सेवा क्षेत्र में आई भारी गिरावट, इस अप्रैल-सितंबर  में कुल 7.65 लाख करोड़ की लगाई गई पूंजी -

सेवा क्षेत्र (वित्त को छोड़कर) में 2018 के अप्रैल से सितंबर में नया निवेश 43.8% था। 2021 में 30.4% हुआ और इस साल 5.9% रह गया।

चार वर्षों में अप्रैल से सितंबर के दौरान मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में 34 फीसदी नया निवेश बढ़ा है, जबकि सेवा क्षेत्र में भारी गिरावट आई है। मैन्यूफैक्चरिंग में नया निवेश इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच 55 फीसदी रहा। जबकि 2018 में इसी अवधि में यह केवल 21.5 फीसदी और 2019 में 13.4% था।

सेवा क्षेत्र (वित्त को छोड़कर) में 2018 के अप्रैल से सितंबर में नया निवेश 43.8% था। 2021 में 30.4% हुआ और इस साल 5.9% रह गया। अप्रैल से सितंबर में केमिकल और संबंधित उत्पाद, ऊर्जा में कुल निवेश का 78% है।

केमिकल और इसके उत्पाद में जमकर निवेश
बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे स्थान पर केमिकल एवं केमिकल उत्पाद हैं। 2018 में इनका नया निवेश 7.5 फीसदी और 2022 में अप्रैल से सितंबर के बीच यह 40% रहा। इलेक्ट्रिसिटी में भी 2018 में अप्रैल-सितंबर में निवेश 17.2% था जो अब 37% से ऊपर पहुंच गया है।

2015 में आया था सबसे ज्यादा निवेश  
अप्रैल से सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा नया निवेश 2015 में हुआ था जो 12.50 लाख करोड़ रुपये था। 2016 में यह घटकर 10.23 लाख करोड़ रुपये हुआ। इस साल यह बढ़कर 7.65 लाख करोड़ रुपये रहा है।

ट्रांसपोर्ट में 32.5% से घटकर 1.8%
ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में नया निवेश 2018 में अप्रैल से सितंबर के दौरान 32.5 फीसदी था जबकि इस साल इसी अवधि में यह घटकर 1.8 फीसदी हो गया। पिछले साल 19.2 फीसदी नया निवेश था। निर्माण और रियल एस्टेट में अप्रैल-सिंतबर, 2018 में 14.6 फीसदी नया निवेश था। इस साल यह घटकर केवल 0.2 फीसदी हो गया है। पिछले साल यह 2.7% पर था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news