क्लोनिंग के जरिए एटीएम कार्ड से लोगों की खून-पसीने की कमाई एक झटके में पार कर देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ शुक्रवार को हुआ। एसटीएफ ने इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 डेबिट कार्ड, 16 हजार नकद व अन्य सामान बरामद किए।
पकड़े गए चारों बदमाश प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनकी टीम ने शंकरगढ़ के रामभवन चौराहे के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ के बाहर से चारों को गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से एटीएम कार्ड व नकदी के अलावा सात मोबाइल, आधार व बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका अंतरराज्यीय गिरोह है। वह ग्रामीण परिवेश के भोले-भाले लोगों को झांसा देकर उनके कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं।
इसके बाद अलग-अलग प्रदेशों में जाकर क्लोनिंग के जरिए तैयार कार्ड से रकम निकाल लेते हैं। छह अक्तूबर को उन्होंने मप्र के रीवा में इसी तरह 20 हजार रुपये निकाले थे। इसी कार्ड के जरिए वह शाम को शंकरगढ़ रुपये निकालने पहुंचे थे कि तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। डिप्टी एसपी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कराकर आरोपियों को शंकरगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है।