Search
Close this search box.

बारिश का लुफ्त उठाने के लिए घर में बनाए आलू प्याज का पकौड़ा

Share:

Aloo Pyaz Pakora Recipe: अब बरसात के मौसम में बनाए आलू प्याज का पकौड़ा

 

  • हरी मिर्च -3 से 4
  • अदरक – 1.5 इंच
  • धनिया बीज – 1 छोटा चम्मच
  • उबले आलू – 4
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • सरसों के बीज – 1/2 छोटा चम्मच
  • जीरा -1/2 छोटा चम्मच
  • सौंफ – 1/2 छोटा चम्मच
  • हींग -1 चुटकी
  • कसूरी मेथी
  • हल्दी पाउडर -1/2 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर -1/2 चम्मच
  • मोटी कुटी लाल मिर्च – 1/2 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • जीरा पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • सूखे आम का पाउडर -1/2 छोटा चम्मच
  • कटा हरा धनिया
  • प्याज -3
  • बेसन – 1.5 कप
  • चावल का आटा – 2 बड़े चम्मच
  • बेकिंग सोडा – 2 चुटकी

 

आलू प्याज का पकौड़ा बनाने की आसान विधि:

 

  • लाजवाब आलू प्याज का पकौड़ा बनाने के लिए 3-4 कटी हुई हरी मिर्च, 1.5 इंच अदरक, 1 छोटी चम्मच धनियां डालकर अच्छी तरह से पीसकर बारीक पेस्ट बना लें।
  • चार उबले आलू लें और उन्हें हाथ से मसल लें।
  • एक पैन को गैस पर रखें, 1 टेबल स्पून तेल डालकर अच्छी तरह गर्म करें।
  • 1/2 टीस्पून राई, 1/2 टीस्पून जीरा, 1/2 टीस्पून सौंफ, तैयार किया हुआ मोटा पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भून लें।
  • मिश्रण के खुशबूदार होने के बाद इसमें 1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी डालकर अच्छे से भून लीजिए।
  • कुटा हुआ आलू, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च के गुच्छे, 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर , नमक स्वादानुसार, डाले और सब कुछ अच्छी तरह मिला लें।
  • 1/2 छोटा चम्मच सूखा अमचूर पाउडर और बारीक कटा हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
  • गैस बंद कर दें और मिश्रण को प्याले में निकाल लें।
  • तीन प्याज लें और उन्हें चार टुकड़ों में काट लें।
  • नीचे दी गई छवि की तरह सभी पंखुड़ियों को बाहर निकालें।
  • एक बाउल लें, उसमें 1/5 कप बेसन, 2 टेबलस्पून चावल का आटा, 1.2 टीस्पून नमक, 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
  • थोड़ा-थोड़ा करके, पानी डालें और मध्यम गाढ़ा घोल तैयार करें।
  • बैटर को ढककर रख दें।
  • एक-एक करके आलू की फिलिंग के छोटे-छोटे हिस्से लें और उनसे छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
  • एक आलू का बॉल लें और इसे एक प्याज पटेल में रखें और इसे एक और प्याज पटेल के साथ कवर करें।
  • एक-एक करके सभी प्याज आलू बोंडा को निम्न इमेज की तरह तैयार करें।
  • एक पैन को गैस पर रखें, तलने के लिए तेल डालें और अच्छी तरह गर्म करें।
  • बेसन के घोल में 1 टेबल स्पून गरम तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • एक-एक करके प्याज आलू प्याज पकौड़ा को बैटर में डुबोएं और सुनहरा होने तक अच्छी तरह से भूनें।
  • आलू प्याज के पकौड़े को सुनहरा होने के बाद उन्हें एक प्लेट में निकाल लें और अगले बैच को फ्राई कर लें।
  • अब आपका लाजवाब आलू प्याज का पकौड़ा पूरी तरह से तैयार है, और आप इनका आनंद ले सकते हैं।

 

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news