Search
Close this search box.

डेलॉय की रिपोर्ट: त्योहारी सीजन में अधिक खर्च करेंगे उपभोक्ता, कपड़ा खरीदने में होगी बढ़ोतरी

Share:

Consumers Will Spend More In The Festive Season - डेलॉय की रिपोर्ट: त्योहारी  सीजन में अधिक खर्च करेंगे उपभोक्ता, कपड़ा खरीदने में होगी बढ़ोतरी - Amar  Ujala Hindi News Live

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उपभोक्ता अगले छह महीनों में एक नया या उपयोग किया हुआ वाहन खरीद सकते हैं। उपभोक्ताओं की अगस्त, 2022 में मनोरंजन, रेस्तरां और अवकाश यात्रा जैसी चीजों पर अपने स्वैच्छिक खर्च को 30 फीसदी तक बढ़ाने की योजना हैं।

कोरोना महामारी से जुड़ीं पाबंदियों में ढील के साथ इस त्योहारी सीजन में भारतीय उपभोक्ता अधिक खर्च करेंगे। डेलॉय ने एक रिपोर्ट में कहा, उपभोक्ता यात्रा करने और होटल में ठहरने दोनों पर अपना खर्च बढ़ा सकते हैं।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उपभोक्ता अगले छह महीनों में एक नया या उपयोग किया हुआ वाहन खरीद सकते हैं। उपभोक्ताओं की अगस्त, 2022 में मनोरंजन, रेस्तरां और अवकाश यात्रा जैसी चीजों पर अपने स्वैच्छिक खर्च को 30 फीसदी तक बढ़ाने की योजना हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले चार हफ्तों में उपभोक्ता खर्च में महंगाई संबंधी चिंताओं के बावजूद सभी उम्र समूहों में वृद्धि देखी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, 13 फीसदी उपभोक्ता कपड़े, 10 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक और घर के साज-सज्जा सामान खरीदने का इरादा रखते हैं। अन्य 13 फीसदी लोगों ने मनोरंजन और अवकाश पर खर्च की योजना बनाई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news