Search
Close this search box.

खराब ऑक्सीमीटर से कर रहे थे विमलेश की जांच, पत्नी बोली-सब कह रहे थे तो हमने भी..

Share:

income tax officer dead body

कानपुर के रोशन नगर में आयकर अधिकारी विमलेश कुमार के शव को डेढ़ साल तक घर पर रखने के मामले में बुधवार को पुलिस ने घर पहुंचकर जांच की तो पाया कि जिस ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल परिवार वाले विमलेश पर कर रहे थे वह खराब था। जिससे उसकी रीडिंग गलत आ रही थी। पुलिस का मानना है कि पुत्र मोह में माता-पिता को अंधविश्वास ने जकड़ा था। अन्य परिजन भी उनकी हां में हां मिलाने लगे। किसी भी तरह की साजिश की आशंका नहीं है। वहीं, परिजनों ने अपनी बात दोहराई और कहा कि विमलेश की सांसें चल रही थीं, वह जीवित था, अब भी इसपर यकीन है। एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह यादव के नेतृत्व में गठित टीम दो घंटे की तहकीकात के बाद दोपहर दो बजे लौटी। जांच में स्पष्ट हुआ कि परिवार वालों ने विमलेश के शव पर किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया था।
मृतक की मां और बाप

मां रामदुलारी और पिता रामऔतार ने बताया कि वह हर रोज गंगाजल से उसका शरीर साफ करते थे। जब जांच अधिकारी ने पूछा कि विमलेश का शरीर हरकत करता था या नहीं।
भावुक हुई विमलेश की मां व मौके पर टीम

तब उन्होंने कहा कि ऐसा लगता था कि सांस चल रही है लेकिन कोई हरकत नहीं करता था। दावा किया कि जब पुलिस व मेडिकल टीम उसको ले जा रही थी तब भी उसकी धड़कन चल रही थी।
income tax officer dead body

सब कह रहे थे तो हमने भी मान लिया 
एडीसीपी ने विमलेश की पत्नी मिताली से जब पूछा कि क्या तुमको पता था कि विमलेश की मौत हो चुकी है? इस पर मिताली ने कहा कि मालूम तो था लेकिन जब सब कह रहे थे कि वह जिंदा है तो मैंने भी मान लिया था।

पत्नी मिताली के साथ विमलेश (फाइल फोटो)

विमलेश के दफ्तर को उन्होंने ही दो पत्र भेजे। पहले में मौत की सूचना दी तो दूसरे में परिजनों के कहने पर तबीयत खराब होने की बात लिखी थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news