तहसील परिसर में शनिवार को भाजपा नेताओं और तहसीलदार, एसडीएम और राजस्वकर्मियों के साथ हुई मारपीट को लेकर अब भी तनाव है। तहसील में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं घटना की जांच करने के लिए सोमवार को एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र व एसपी सिटी शैलेंद्र लाल जांच करने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक अलीपुर गांव में ग्राम पंचायत भवन के निर्माण को लेकर भूमि चिह्नित की गई है। भूमि विवादित है। इस पर कब्जा भी है। इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय कार्यकर्ताओं के साथ बीते शनिवार को तहसील पहुंचे। वार्ता के दौरान तहसील कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई।
मामले में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने एडीएम प्रशासन और एसपी सिटी को जांच सौंपी है। डीएम ने दो दिन के भीतर जवाब मांगा है। ऐसे में सोमवार को जांच अधिकारी एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा व एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने पहले घूम कर वहां का निरीक्षण किया जहां पर विवाद शुरू हुआ था। दोनों अधिकारियों ने एक-एक बिंदु की जांच की। साथ ही घटना की पूरी जानकारी जुटाई। देर शाम तक वह तहसील का निरीक्षण करते रहे।