पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। जहां दिन में तेज धूप हो रही है वही सुबह और शाम नम हवाओं का दबाव बढ़ गया है। यही कारण है कि गुलाबी ठंड जैसा महसूस होने लगा है। मंगलवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही मौसम रहा। सुबह बादल छाए रहने के साथ ही हवा चलती रही। कभी बादल तो कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है।
इस वजह से तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बाद एक बार फिर 34 के पार हो गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार जिस तरह का मौसम बना है उससे फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। नम हवाओं का दबाव बढ़ रहा है उससे अब धीरे-धीरे ठंड भी महसूस होने लगी है।