Search
Close this search box.

डीएम ने किया क्राॅप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण

Share:

डीएम चमोली क्राॅप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण करते हुए।

जिलाधिकारी चमोली ने मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर क्षेत्र के पपडियाणा गांव में धान की फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं भी धान की कटाई भी की।

राजस्व विभाग की टीम ने पाडुली निवासी कृषक दीपक पंवार के धान के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। निर्धारित आकार के प्लाट में धान की उपज 7.60 किलोग्राम बालियों का उत्पादन प्राप्त हुआ।

इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने खेत का नक्शा, खसरा रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए काश्तकारों से बोए गए धान के बीज के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जा रहे हैं। जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को प्राधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि एवं अन्य आवश्यक संंसाधनों से संबधित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके समाधान हेतु सुझाव भी दिए।

गौरतलब है कि क्राप कटिंग प्रयोग खेत में 30 वर्गमीटर प्लाट बनाकर उसमें उत्पादित फसल के बीज को लिया जाता है, जिसे 15 दिनों तक सूखने के लिए रखा जाता है। इसके पश्चात दानों की तौल लेकर उत्पादन की गणना की जाती है। क्राप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति एवं फसल बीमा की राशि की गणना तथा विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना की जाती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news