Search
Close this search box.

इंटर तक के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय होंगे: रविनाथ रामन

Share:

There will be health and sanitation subjects in the syllabus till Inter: Ravinath Raman

प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय को सम्मिलित किया गया है। इसी संदर्भ में सचिव रविनाथ रामन की ओर से मंगलवार को शासनादेश जारी किया गया।

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक शैक्षणिक पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को सम्मिलित किया गया है। इस संबंध में बच्चों को शिक्षित और जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के कक्षा एक से 12 तक के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय का पाठ्यक्रम सम्मिलित किये जाने को तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा।

सचिव की ओर से कहा गया है कि स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर तैयार पाठ्यक्रम को अनुमोदित करते हुए प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के इंटर तक के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में उसे सम्मलित किए जाने की राज्यपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। यह शासनादेश सचिव रविनाथ रामन की ओर से अनुसचिव शिवविभूति रंजन ने मंगलवार को जारी किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news