फरीदाबाद की जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी पर 27 लाख रुपये की राशि के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। इस बाबत अदालत ने पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद को जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
बताया जा रहा है कि 27 लाख की राशि को जिला शिक्षा अधिकारी ने विकास कार्याें में उपयोग न करके निजी तौर पर इस्तेमाल किया, जिसको लेकर अदालत में एक व्यक्ति द्वारा याचिका दायर की गई थी और अदालत ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया।
उक्त व्यक्ति ने पहले इस मामले की शिकायत सीएम विंडो पर की थी, जहां कार्यवाही न होने के बाद शिकायतकर्ता ने अदालत की शरण ली और अदालत में दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद ही जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अब इस प्रक्रिया में जुट गई है। वहीं इस मामले में यह भी जांच की जाएगी कि इस भ्रष्टाचार में अकेली जिला शिक्षा अधिकारी ही शामिल थीं या अन्य लोग भी हैं।