पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जरिए आतंकवाद विरोधी मुकदमे में गठित जेआईटी के सामने पेश होने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया है कि इमरान खान से 20 मिनट में जांचकर्ताओं के जरिए 21 सवाल पूछे गए। जेआईटी ने इमरान खान के बयान को जांच का हिस्सा बनाया है। उनके ऊपर संगीन आरोप हैं जिसमें उमर कैद की सजा भी हो सकती है। इमरान खान ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस जितना चाहे तंग कर ले मगर बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान खान की वजह से आईएमएफ ने नाक की लकीरें निकलवा दी है। उनका कहना है कि दोस्त देशों के पास जाते हैं तो वो कहते हैं मांगने आ गए हैं। इधर-उधर देखते हैं तो कर्जा हमारा पीछा करता है। पूर्व की सरकार की गलतियों का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। महंगाई अपने पूरे चरम पर है।
अखबारों ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि बातचीत के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं। मगर बहुत से लोग राजनीतिक अस्थिरता से निकलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि स्टेकहोल्डर से संपर्क में हैं। राजनीतिक अस्थिरता से उबारने की कोशिश जारी है।
अखबारों ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के कलपुर्जे खरीदने में मदद दिए जाने पर अमेरिका का स्पष्टीकरण छापा है जिसमें कहा गया है कि इससे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में मदद मिलेगी। अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जरिए दो दिवसीय दौरे पर आज उज्बेकिस्तान जाने की खबरें दी हैं।
अखबारों ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के जरिए बाढ़ के कारण पाकिस्तान में खाद्य संकट बढ़ने की खबरें दी हैं। अखबारों ने भारत-पाक जल विवाद पर उच्च स्तरीय बातचीत अगले महीने होने की संभावनाओं की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने दो कश्मीरी युवकों के जम्मू-कश्मीर से गिलगित बालटिस्तान के रास्ते से पाकिस्तान में दाखिल होने पर उन्हें भारत के हवाले किए जाने के अदालत के फैसले का जमात इस्लामी के जरिए विरोध किए जाने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने सोशल मीडिया पर भारतीय अभिनेता अली फजल और पाक गायक अली जफर को लेकर भ्रम को दूर करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के बयान को छापा है। उन्होंने कहा है कि मेरी शादी पाकिस्तानी गायक अली जफर से नहीं भारतीय अभिनेता अली फजल से हो रही है।
अखबारों ने राजस्थान निवासी विनोद तिवारी की कोबरा के काटने से मौत होने की खबरें देते हुए बताया कि 20 वर्षों से क्षेत्र भर में सांपों को पकड़ने का काम कर रहा था। अखबारों ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री मोदी 16 सितंबर को राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा खबरें ने टेक्सास में कश्मीर ग्लोबल काउंसिल के सेमिनार की खबर दी है। इसमें भाग लेने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में होने वाले मानव अधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त की है। सेमिनार में कश्मीर यूक्रेन सहित दुनियाभर के कई देशों में सेना के जरिए ताकत के बल पर लोगों की भूमि पर कब्जा करने के बढ़ते हुए खतरनाक चलन पर भी चिंता की गई है। सेमिनार में कहा गया है कि कश्मीरी भी यूक्रेनियन की तरह अपने देश के बंटवारे के खिलाफ और अपनी आजादी पर कोई समझौता नहीं नहीं करेंगे।
रोजनामा दुनिया ने भारत द्वारा अमेरिका के जरिए पाकिस्तान को सैन्य मदद दिए जाने के फैसले की आलोचना की खबर प्रकाशित की है। अखबार ने बताया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरीका के रक्षा मंत्री को फोन करके अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। राजनाथ सिंह ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की है।