स्थानीय बाजार में मंगलवार को खाद्य पदार्थों की 50 से अधिक दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। साथ ही ट्रेनिंग के लिए शासन की ओर से तय शुल्क जमा कराया गया। स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हेमंत मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार खाद्य पदार्थ बेचने वाले सभी दुकानदारों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। रानीगंज बाजार में प्रशिक्षण के लिए एक सप्ताह तक अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर सुनील पांडे, अजय मिश्र, पवन तिवारी, निरंजन पांडे, व्यापारी नेता रविन्द्र सिंह गुड्डू आदि थे।