मुंबई से सटे पनवेल के वडघर कोलीवाड़ा में गणेश विसर्जन घाट पर जनरेटर का तार टूटने से 11 गणेश भक्त करंट लगने से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक है । घायलों में से आठ को ग्रामीण अस्पताल और दो लोगों को लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान हर्षद पनवेलकर (32), मानस कुंभर ( 17), रूपाली पनवेलकर (35), रितेश पनवेलकर (38), निहाल चोंकर ( 5), सर्वम पनवेलकर (15), दिलीप पनवेलकर ( 65), दीपाली पनवेलकर (24), वेदांत कुम्हार (18), दर्शन शिवशिवकर (36), तनिष्का पनवेलकर (9 महीने) के रूप में हुई है। यह जानकारी पनवेल पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार घाट पर गणेश भक्तों की सुविधा के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई थी। शुक्रवार देररात यहां जोरदार बारिश हो रही थी। उसी वक्त जनरेटर का तार टूट कर एक युवक पर जा गिरा। उस युवक की मदद करने गए 11 लोग करंट लगने से घायल हो गए। इस वक्त नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे।