जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को हल्के वाहनों के लिए दोनों तरफ से खुल गया है। इन वाहनों के गुजरने के बाद भारी वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। इस बीच मुगल रोड को भूस्खलन के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
शनिवार सुबह 8 बजे से एक बजे तक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से हल्के यात्री और निजी वाहनों के गुजरने दिया जाएगा। इसके बाद भारी वाहनों को उधमपुर से श्रीनगर की तरफ रवाना किया जाएगा। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग संकरा हो गया है। इसलिए वाहनचालकों को धीमी गति चलने की सलाह दी गई है।
इस बीच पोशाना में भूस्खलन के कारण राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड और एसएसजी रोड दोनों तरफ से यातायात के लिए खुला है।