आतंकी याकूब मेमन कब्र विवाद में कुख्यात बदमाश टाइगर मेमन के नाम पर याकूब के भाई ने मरीन लाइंस स्थित बड़ा कब्रिस्तान के ट्रस्टी को धमकी दी थी। इस धमकी की शिकायत ट्रस्टी जलील नवरंगे ने वर्ष 2020 में पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस मामले की छानबीन अब मुंबई पुलिस कर रही है।
बड़ा कब्रिस्तान के ट्रस्टी ने मीडिया को बताया कि 2020 में याकूब मेमन के रिश्तेदार रऊफ मेमन ने उनसे याकूब की कब्र की सजावट की अनुमति मांगी थी। जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुए तो रऊफ ने टाइगर मेमन के नाम पर धमकी दी थी। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने 1 जनवरी, 2020 को मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख को दी थी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी देने के बाद उसे बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था। भाजपा का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शह पर याकूब मेमन की कब्र का सुंदरीकरण किया गया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने जांच का आदेश दिया है। इसी जांच में सामने आया कि कब्र की सजावट के लिए टाइगर मेमन के नाम पर ट्रस्टी को धमकी दी गई थी।