Search
Close this search box.

होटल लेवाना: ऊपर वालों से ‘सेटिंग’ तो कैसे सजा पाएंगे दोषी? इंजीनियरों पर होनी थी कार्रवाई, महज मांगी सफाई

Share:

hotel

लखनऊ के चारबाग में अवैध तरीके से बने होटल विराट और एसएसजे इंटरनेशनल में अग्निकांड और उसमें मासूम समेत सात लोगों की मौत की जांच 50 महीने में पूरी हो पाई। इसमें दोषी पाए गए एलडीए के 16 इंजीनियरों पर कार्रवाई के बजाय महज आरोप पत्र देकर सफाई मांगी गई है। इनमें से कई तो अब भी अहम पदों पर काबिज हैं। ऐसे में सवाल है कि जिनकी शासन में ‘सेटिंग’ है, उन्हें सजा कैसे मिल पाएगी।

इसे लेकर प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण का कहना है कि चारबाग की घटना में दोषी पाए गए सभी इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें चार्जशीट दे दी गई है। किसी भी इंजीनियर को सफाई मांग छोड़ा नहीं गया है। जहां तक कार्रवाई में विलंब होने की बात है, वह इसलिए होती है कि संबंधित विकास प्राधिकरणों की ओर से जो प्रस्ताव शासन को भेजा जाता है, उसमें कागजी कार्रवाई अधूरी होती है।

कारनामों की जांच का पता नहीं
वजीरगंज में पूर्व सांसद का अवैध अपार्टमेंट, लालबाग का ड्रैगन मॉल, प्र्राग नरायन रोड का यजदान अपार्टमेंट व मड़ियांव के अवैध नर्सिंगहोम को जिन प्रवर्तन इंजीनियरों ने कारनामा करके बनवाया, उनकी जांच का अता-पता नहीं है। प्राधिकरण के अफसरों को भी इसके बारे में नहीं पता है। यजदान अपार्टमेंट को नजूल की जमीन पर खड़ा कराने में एक जेई की अहम भूमिका है, जो लेवाना सुइट्स अग्निकांड में फिर फंस गया है।

ये पहले से दोषी, अब फिर बने आरोपी
अधिशासी अभियंता अरुण कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), ओम प्रकाश मिश्रा (सेवानिवृत्त), सहायक अभियंता ओम प्रकाश गुप्ता, अवर अभियंता अनिल मिश्रा, रवीन्द्र श्रीवास्तव होटल विराट एवं एसएसजे इंटरनेशनल को अवैध रूप से बनने में लापरवाही के लिए दोषी मिले थे। इन्हें आरोप पत्र भी मिल चुका है। अब यही इंजीनियर होटल लेवाना सुइट्स के बनने में लापरवाही बरतने के आरोपी बने हैं।

चारबाग होटल : ये 16 दोषी

होटल अग्निकांड के तीसरे चरण की जांच में 16 इंजीनियर दोषी मिले हैं। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह द्वितीय, अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश मिश्रा (सेवानिवृत्त), आलोक रंजन, अरुण कुमार सिंह, वकील अहमद, सहायक अभियंता गणेशी दत्त सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, अवर अभियंता अनिल मिश्रा, जनार्दन सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, राकेश मोहन, अरविंद उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह (द्वितीय), प्रभुनाथ पांडेय, जयवीर सिंह एवं रविंद्र श्रीवास्तव चारबाग होटल अग्निकांड के दोषी हैं। आरोप पत्र देकर इनसे जवाब मांगा गया है।

होटल लेवाना सुइट्स:  ये 22 आरोपी
जोनल अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अरुण कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), ओम प्रकाश मिश्रा (सेवानिवृत्त), अधीक्षण अभियंता जहीरूद्दीन, कमलजीत सिंह सहायक अभियंता ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश मोहन, राधेश्याम सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, अमर कुमार मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, इस्माइल खान, अवर अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव जेएन दुबे, जीडी सिंह, रवीन्द्र श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह, मो. इस्माइल खान, अनिल मिश्रा, पीके गुप्ता, सुशील कुमार वर्मा, अम्बरीश शर्मा व रंगनाथ सिंह की लापरवाही पाई गई। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई।

प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष पॉवरलेस
प्रदेश के प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों के पास अवर अभियंता तक को निलंबित करने का अधिकार नहीं है। ऐसे में सहायक, अधिशासी, अधीक्षण अभियंता को निलंबित करना तो बहुत दूर की बात है। उपाध्यक्ष अवर अभियंता को निलंबित करने की सिफारिश शासन को भेजता है। वहां इस पर समय से कार्रवाई नहीं होती, इसीलिए अवैध निर्माण ही नहीं भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news