Search
Close this search box.

नौरंगा में कहर बरपा रहीं गंगा की उतरती लहरें

Share:

Rising waves of Ganga looking desperate to touch the red mark - लाल निशान छूने को बेताब दिख रही गंगा की उफनाती लहरें

गंगा की उतरती लहरें नदी उस पार की पंचायत नौरंगा में जमकर कहर बरपा रही हैं। एक पखवारे के बीच 75 एकड़ से अधिक उपजाऊ भूमि नदी में समाहित हो गयी है।

कटान के रूप में नदी उस पार के मौजा भगवानपुर, तिरासी व कोंहिया में पिछले एक पखवारे से कहर बरपा रही है। इस वर्ष इन मौजों के राजमंगल ठाकुर, हरी ठाकुर, संजय ठाकुर, पारस ठाकुर, ठाकुर जी, विजय तिवारी, रामजी आदि की 75 एकड़ से भी अधिक भूमि नदी में समाहित हो गयी है। गांव से बिहार को जाने वाला प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क करीब डेढ किमी लम्बाई के बीच नदी के पेटे में समाहित हो गयी है। खेतों में लगायी गयी दस से अधिक बोरिंग धराशायी हो गयी है। अब नदी खेतों को मिटाती तेजी से पंचायत के पुरवा चक्की का रुख कर दी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news