Search
Close this search box.

निर्यात क्षेत्र में अब और धूम मचाएंगे मिर्जापुर के उत्पाद, कल मंत्री अनुप्रिया करेंगी शिलान्यास

Share:

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

यूपी के मिर्जापुर का टमाटर, मिर्च, कालीन, चीनी मिट्टी सहित अन्य उत्पाद अब आसानी से निर्यात हो सकेगा। निर्यात को बढ़ाया देने के लिए चुनार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित सरदार वल्लभ भाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र अब मूर्तरूप लेने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल छह सितंबर को इस केंद्र की आधारशिला रखेंगी।

निर्यात सुविधा केंद्र पर फल, सब्जी, अनाज सहित आस-पास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तैयार अन्य उत्पादों को सुरक्षित तरीके से विदेशों तक भेजा जाना संभव होगा। उत्पाद भेजने की लागत में जहां कमी आएगी वहीं ये ज्यादा शीघ्रता से गंतव्य देशों तक पहुंचेंगे।

60 करोड़ रुपये खर्च होंगे
सुविधा केंद्र तैयार होने पर पूर्वांचल, पश्चिमी बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के किसान व निर्यातक सीधे लाभान्वित होंगे। चुनार में बनने जा रहे पूर्वांचल के पहले लॉजिस्टिक पार्क के बाद इस निर्यात सुविधा केंद्र के लिए विभिन्न चरणों में 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए मंत्रालय की तरफ से पांच करोड़ की लागत से चुनार में भूमि पहले ही क्रय की जा चुकी है। 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि कृषि निर्यात में वृद्धि से न सिर्फ विदेशी मुद्रा कोष बढ़ेगा बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने के अनुरूप किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। बिचौलियों की बजाय किसानों को उनकी मेहनत का सीधा लाभ मिल सकेगा। चुनार में निर्यात केंद्र स्थापित होने से मिर्जापुर के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के किसानों को भी बड़े पैमाने पर लाभ होगा। रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे।

कृषि क्षेत्र में कॅरियर बना सकेंगे युवा

प्राविधिक शिक्षा एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल
प्राविधिक शिक्षा एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि  निर्यात सुविधा केंद्र शुरू होने पर मिर्जापुर के किसानों की सब्जी व अनाज को सुरक्षित तरीके से दूसरे देशों में निर्यात किया जा सकेगा। किसानों को उनकी मेहनत की कमाई सीधे मिलेगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कृषि क्षेत्र में युवा कॅरियर बना सकेंगे और निर्यातक बन सकेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news