Search
Close this search box.

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भिड़े दो हॉस्टलों के छात्र, मारपीट में पांच घायल

Share:

बीएचयू में बवाल के बाद कई थानों की पुलिस पहुंची

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में रविवार देर रात में छात्रों के दो गुटों में मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि इस दौरान दोनों तरफ से पत्थर भी चलाए गए। घटना में पांच से अधिक छात्र घायल हुए हैं। उधर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एलबीएस हॉस्टल के छात्र धरने पर बैठ गए। घटना की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

घटना के समय मौजूद लोगों में कोई बर्थडे पार्टी को लेकर मारपीट होने की बात कह रहा था तो कुछ लोग भारत पाकिस्तान मैच के दौरान आपसी नोंकझोंक को वजह बता रहे थे।  बिड़ला हॉस्टल और एलबीएस हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट से परिसर का माहौल एक बार फिर गरमा गया। जिस समय यह घटना हुई, उस समय वहां छात्रावास से जुड़े अधिकारी भी मौजूद नहीं थे।

 

तीन थानों की फोर्स पहुंची

करीब 12 बजे बिड़ला हॉस्टल के पास यह घटना हुई। पहले आपस में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट हो गई। इसमें पांच से अधिक छात्र घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर एसीपी भेलूपुर समेत तीन थानों की फोर्स भी विश्वविद्यालय पहुंच गई।

बीएचयू कैंपस में देर रात भारी हंगामा
चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और छात्रों को मनाने का प्रयास किया लेकिन छात्र बिना कार्रवाई के निर्णय के हटने को तैयार नहीं थे।

उनका कहना था कि परिसर में बाहरी छात्रों ने आकर मारपीट की। उधर एसीपी भेलूपुर भी धरनारत छात्रों को मनाने में जुटे रहे। देर रात तक धरना चलता रहा। सुबह से परिसर में तनावपूर्ण शांति हैष

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news