Search
Close this search box.

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, आईटी सेक्टर पर दबाव, मेटल सेक्टर में तेजी

Share:

Share Market Opens In Green Auto Shares Are Top Gainers In Early Trade | Share Market: तेजी से साथ खुले शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स निफ्टी कितना ऊपर खुले

घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है। बाजार ने आज मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में मामूली लिवाली भी हो रही है, लेकिन फिलहाल बिकवाली का दबाव अधिक बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी और हेल्थ केयर सेक्टर में बिकवाली का सबसे अधिक दबाव बना हुआ है। जबकि मेटल सेक्टर और ऑटो सेक्टर में खरीदारी होती दिख रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 18.95 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 54,307.56 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरुआती 10 मिनट में ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 155 अंक से अधिक की छलांग लगाकर 54,463.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती गई।

कारोबार के बीच में कुछ देर के लिए खरीदार भी एक्टिव हुए, जिसके कारण सेंसेक्स की गिरावट में ब्रेक लगता हुआ नजर आया। लेकिन कुछ देर बाद ही एक बार फिर से बिकवाली का जोर बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स ने नीचे गिरने का रास्ता पकड़ लिया। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 187.07 अंक की कमजोरी के साथ 54,101.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 10.85 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,225.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी पहले 10 मिनट में 48.10 अंक की छलांग लगाकर 16,262.80 अंक का स्तर हासिल कर लिया। लेकिन इसके बाद विदेशी निवेशकों की ओर से चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी को नीचे गिरने के लिए मजबूर होना पड़ा।

शेयर बाजार में बीच-बीच में लिवाली का मूव भी बनता नजर आया, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि निफ्टी लगातार गिरता चला गया। सुबह 10 बजे तक बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 81.30 अंक की गिरावट के साथ 16,133.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद मामूली खरीदारी होने के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ भी नजर आया। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 65.40 अंक टूटकर 16,149.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 211.94 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,076.67 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 99.90 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,114.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिर कर 54,288.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 51.45 अंक यानी 0.32 प्रतिशत कमजोरी के साथ 16,214.70 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

आशा खबर / उर्वशी  विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news