शेयर बाजार में कमजोरी का रुख होने के बावजूद आज लिस्ट होने वाले 2 शेयरों की अच्छी शुरुआत हुई है। वीनस पाइप्स और डेल्हीवेरी के शेयरों की आज प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है, जिसके कारण इन दोनों शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं।
वीनस पाइप्स के शेयरों की आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2.76 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 335 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर लिस्टिंग हुई है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 3.53 प्रतिशत के प्रीमियम यानी इश्यू प्राइस से 11.50 रुपये बढ़कर 337.50 रुपये के स्तर पर हुई है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 326 रुपये था। ये इश्यू 11 मई को खुलकर 13 मई को 16.31 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था। वीनस पाइप्स ने 35,51,914 शेयरों के सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ जारी किया था, जिसके बदले उसे 5,79,48,730 शेयरों के लिए आवेदन मिला था।
आज हुई लिस्टिंग के 1 दिन पहले यानी कल सोमवार को ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 35 से 40 रुपये यानी 10 से 12 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि ग्रे मार्केट के प्रीमियम के हिसाब से आज कंपनी की तुलनात्मक तौर पर कमजोर लिस्टिंग हुई है। इसके बावजूद इश्यू प्राइस से ऊपर लिस्ट होकर इस शेयर ने अपने निवेशकों को खुश कर दिया है।
इसी तरह डेल्हीवेरी के शेयरों की भी आज शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 1.23 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 493 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इन शेयरों की लिस्टिंग 1.68 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इश्यू प्राइस से 8.20 रुपये की मजबूती के साथ 495.20 रुपये के स्तर पर हुई है। कंपनी का इश्यू प्राइस 427 रुपये था ।
कंपनी ने 6,25,41,023 शेयरों के लिए आईपीओ जारी किया था। कंपनी का ये आईपीओ 1.63 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था। कंपनी को इस आईपीओ के जवाब में 10,17,04,080 आवेदन मिले थे।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा