भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भातखलकर के विरुद्ध पुणे साइबर पुलिस ने सोनिया गांधी को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुणे सायबर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए जब तलब किया था, उस समय सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित थीं। इसके बाद अतुल भातखलकर ने ट्विटर पर इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह कोरोना का ईडी वेरिएंट है।
इस संबंध में पुणे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस में लिखित शिकायत दी थी। उसके बाद संदीप भुजबल ने पुणे सायबर पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर फिर से अतुल भातखलकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अतुल भातखलकर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।