छोटे पर्दे अब किसी भी मायने में छोटा नहीं रह गया है। छोटे पर्दे के सभी सितारे काफी लोकप्रिय हैं। छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही लोकप्रिय अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। इनमें से कुछ वहां सफल रहीं, तो कुछ ने छोटे पर्दे का रुख कर लिया। तो चलिए देखिए पूरी लिस्ट…
माही विज
टीवी शो लागी तुझसे लगन में नकुशा का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं माही विज भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। माही ने 2004 में फिल्म अपरिचिंतन में काम किया था। इस मलयालम हॉरर फिल्म में माही ने एक भूत का किरदार निभाया था। वहीं, इन दिनों वह अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं।
अदिति शर्मा
अदिति शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म से की थी। इसके बाद अदिति ने 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुंडे झल्लूमंडी’ से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया था। फिर कुछ और साउथ की फिल्में करने के बाद अदिति ने वापस बॉलीवुड का रुख किया, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने टीवी शो गंगा से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद वह कई टीवी शो का हिस्सा रहीं। वहीं, अब वह एक बेटे की मां हैं और इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं।
हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी ने बतौर बाल कलाकार छोटे पर्दे से अपनी शुरुआत की थी। वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, हम दो हैं ना, देश में निकला होगा चांद और शाका लाका बूम बूम में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन सफल नहीं रहीं। फिर उन्होंने तेलुगू फिल्म देसमुदुरु से अपनी शुरुआत की और अब वह साउथ सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं।
शिल्पा आनंद
दक्षिण अफ्रीका में जन्मी शिल्पा आनंद ने 2003 में तेलुगू फिल्म विष्णु से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अगले वर्ष कन्नड़ फिल्म सर्वभूमि में नजर आईं। इसके बाद वह ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं और 2007 में ‘दिल मिल गए’ से छोटे पर्दे पर कदम रखा। इस शो में निभाए गए उनके डॉक्टर रिद्धिमा के किरदार ने उन्हें काफी लोकप्रिय कर दिया था।