जिले में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे है। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय रिपोर्ट के अनुसार 27 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों की जांच एंटीजन, ट्रूनाट सहित आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि एक मरीज कोरोना संक्रमित मरीज है। संक्रमित मरीज को कोरोना किट दे दी गयी है। संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरते है। मास्क पहने व उचित दूरी का पालन करें।
आशा खाबर / शिखा यादव