Search
Close this search box.

स्थानांतरण के खिलाफ तीसरे दिन भी धरना जारी

Share:

यूपी एग्रीकल्चरल डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मान्धाता सिंह का गैर जनपद तबादला को लेकर सोमवार को भी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना पर बैठे रहे। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से कार्यालय में आने वाले किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी जिलाध्यक्ष के स्थानांतरण निरस्त करने की मांग कर कर रहे है।

कृषि विभाग कार्यालय परिसर में कर्मचारियों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा उच्चाधिकारियों को स्थानांतरण आदेश को निरस्त करना चाहिए। जबतक स्थानांतरण निरस्त नहीं होगा तबतक धरना जारी रहेगा। एसोसिएशन के संरक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग की ओर से मनमाने ढंग से स्थानांतरण किया जा रहा है। विभाग के उच्चाधिकारियों को पहल कर स्थानांतरण निरस्त कराना चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने कहा कि कर्मचारियों के स्थानांतरण किस आधार पर किया जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रहीं है। मनमाने ढंग से किए जा रहे स्थानांतरण के खिलाफ कर्मचारी एकजुट होकर धरना प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान उपाध्यकालिका सिंह यादव, दीपक कुमार, आनंद कुमार, बृजेश कुमार राय, अखिलेश कुमार राय, पांचू राम, रमेश यादव, दिब्यलता, अजय श्रीवास्तव, शालिनी, बृजेश राम, बृजेश श्रीवास्तव, संजय यादव, राजबहादुर, विपिन, श्रेयश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news