स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भारत छोड़ो आंदोलन के वर्षगांठ पर मंगलवार को जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान महाविद्यालय से विकासभवन चौराहे तक मार्च करते गए और आते-जाते सबको तिरंगा बांटते हुए घर घर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया। एनसीसी कैडेट्स ने जय का उद्घोष करते रहे। एनसीसी प्रभारी डा. विलोक सिंह ने भारत छोड़ो आंदोलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र प्रेम की अवधारणा से अवगत कराया। प्रो. अजय राय ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में एक अभूतपूर्व क्रांति हुई, जिसमें स्त्री-पुरुष, जवान बुर्जग सबकी सहभागिता थी। उन्होंने कहा कि आजादी को सुरक्षित रखने का दायित्व युवाओं को है। जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसलिए हमे हर घर तिरंगा लगातार आन-बान-शान का संदेश पहुंचाना है। इस दौरान अवंतिका सिंह, शालिनी राय, प्रीति मौर्या, अजय यादव, सतेंद्र राय, समीर राय, मोहन पाल, राजू चौधरी, अनीस सोगरा आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
आशा खबर / शिखा यादव