Search
Close this search box.

वाराणसी में बोले मुख्यमंत्री- पुलिस की छवि में और सुधार की गुंजाइश, हर हाल में अवैध वसूली हो बंद

Share:

अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि बड़े एवं शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। उन्होंने कहा जिले भर में अवैध बस और ऑटो स्टैंड का संचालन कड़ाई से बंद कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक में अवैध वसूली की शिकायतों पर सख्त रुख अख्तियार किया और कहा, हर हाल में अवैध वसूली बंद कराई जाए। उन्होंने कहा, पांच साल में पुलिस की छवि सुधरी है, मगर इसमें और सुधार की गुंजाइश है। पुलिस की छवि जनहितैषी के रूप में बने।

साफ-सफाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त पर नाराजगी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त से साफ-सफाई के संबंध में पूछा कि पहले की बैठक में भी शिकायतें हुई थीं, आपने क्या किया। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था की मानीटरिंग ठीक करें।

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि बड़े एवं शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। उन्होंने कहा जिले भर में अवैध बस और ऑटो स्टैंड का संचालन कड़ाई से बंद कराया जाए। अवैध वसूली पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अवैध वसूली किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। पुलिस थाना, सीओ एवं एसडीएम स्तर से इस पर पूरी तरह निगरानी रखी जाए। इस काम में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि धर्म स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाने और उनकी आवाज को नियंत्रित करने के अभियान को इतिश्री न करें। इस पर पैनी नजर रखें और निरंतर कार्रवाई करें। पुलिस की छवि आम जनता में अच्छी बनाने के लिए छोटी से छोटी सूचनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारकों पर पुलिस एवं पीएसी के बैंड बजाए जाए।

अधिक धनराशि का बिल भेज रहा बिजली निगम

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि शिकायतें मिल रही हैं कि अधिक धनराशि का बिजली बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है। सीएम ने नाराजगी जताते हुए बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित समीक्षा कर इसकी व्यवस्था ठीक की जाए। हर हाल में जनता को सही बिल ही भेजा जाए।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना में गड़बड़ी की शिकायतों पर नाराजगी जताई और कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

बाढ़ और सूखे से निपटने की करें तैयारी, जन सुविधाओं का भी रखें ख्याल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, आईजीआरएस और जन शिकायतों का निपटारा प्रभावी ढंग से किया जाए। जनप्रतिनिधि भी प्रतिदिन दो घंटे जन सुनवाई करें और अधिकारी उनसे मिलने वाली शिकायतों का निपटारा कर स्थिति से अवगत भी कराएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान कहा कि लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिले तो संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, 10 करोड़ की लागत से अधिक एवं उससे कम लागत की भी निर्माणाधीन परियोजनाओं का नियमित रूप से मानीटरिंग की जाए। कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने वाराणसी मंडल के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को एहतियाती डोज लगवाने का आह्वान किया है। इसलिए पात्रता श्रेणी में आने वाले सभी लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगवाया जाए। उन्होंने कहा, मनरेगा के तहत 100 फीसदी बॉयोमेट्रिक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

जल जीवन मिशन के कामों को गुणवत्ता से पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गो आश्रय स्थलों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाए। स्कूल चलो अभियान में निर्धारित आयु सीमा का कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहने पाए। उन्होंने गांव, नगर एवं जनपद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में घरौनी की समीक्षा में उन्होंने कहा कि यह जहां लोगों को अपने घरों का स्वामित्व प्रदान करता है, वही अपराध नियंत्रण में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी शाम करीब साढ़े पांच बजे दो दिवसीय दौरे पर राजकीय हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे और सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से वार्ता की।

बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, कमिश्नर दीपक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों ने भी बताई समस्याएं

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से समस्याएं जानी। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने सामूहिक विवाह में दिए जाने वाले धनराशि का मुद्दा उठाया। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने जल जीवन मिशन में अधिकारियों की लापरवाही का जिक्र किया और कहा कि बार-बार कहने पर भी अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगर निगम में शामिल रामनगर नगर पालिका के क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ बुनियादी आवश्यकताओं को तत्काल कराए जाने मांग की। रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने मोहनसराय में फ्लाईओवर निर्माण कराए जाने की मांग की। एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने रामनगर क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की मांग की। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या के समाधान का निर्देश दिया।

जनप्रतिनिधियों से अधिकारी करें नियमित संवाद
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ उनका नियमित संवाद होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों के फोन अवश्य रिसीव किए जाए। मुख्यमंत्री ने जिला उद्योग बंधु की बैठक करने और उसमें उद्यमियों द्वारा उठाए गए समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। काशी में पर्यटन विकास की असीम संभावना होने की चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया।

हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत

मंडलीय सभागार में हर घर तिरंगा का औपचारिक उद्घाटन करते मुख्यमंत्री योगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर तिरंगा अभियान का औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने काशी विद्यापीठ विकासखंड के पंचायती राज विभाग के सचिव सतीश मौर्य, ग्राम प्रधान श्वेता राय, नगर निगम के सफाई व खंड निरीक्षक नृपेंद्र सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव राजेश्वर नारायण व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ अमर अनुपम एवं मनोज श्रीवास्तव सहित पांच लोगों को राष्ट्रीय ध्वज देकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

काशी विश्वनाथ धाम का किया निरीक्षण दिए निर्देश

काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावन में बाबा के दरबार आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखें। श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार होना चाहिए। बृहस्पतिवार की रात श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
और निरंतर कार्रवाई करें। पुलिस की छवि आम जनता में अच्छी बनाने के लिए छोटी से छोटी सूचनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारकों पर पुलिस एवं पीएसी के बैंड बजाए जाए।

अधिक धनराशि का बिल भेज रहा बिजली निगम

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि शिकायतें मिल रही हैं कि अधिक धनराशि का बिजली बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है। सीएम ने नाराजगी जताते हुए बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित समीक्षा कर इसकी व्यवस्था ठीक की जाए। हर हाल में जनता को सही बिल ही भेजा जाए।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना में गड़बड़ी की शिकायतों पर नाराजगी जताई और कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

बाढ़ और सूखे से निपटने की करें तैयारी, जन सुविधाओं का भी रखें ख्याल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, आईजीआरएस और जन शिकायतों का निपटारा प्रभावी ढंग से किया जाए। जनप्रतिनिधि भी प्रतिदिन दो घंटे जन सुनवाई करें और अधिकारी उनसे मिलने वाली शिकायतों का निपटारा कर स्थिति से अवगत भी कराएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान कहा कि लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिले तो संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, 10 करोड़ की लागत से अधिक एवं उससे कम लागत की भी निर्माणाधीन परियोजनाओं का नियमित रूप से मानीटरिंग की जाए। कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने वाराणसी मंडल के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को एहतियाती डोज लगवाने का आह्वान किया है। इसलिए पात्रता श्रेणी में आने वाले सभी लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगवाया जाए। उन्होंने कहा, मनरेगा के तहत 100 फीसदी बॉयोमेट्रिक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

जल जीवन मिशन के कामों को गुणवत्ता से पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गो आश्रय स्थलों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाए। स्कूल चलो अभियान में निर्धारित आयु सीमा का कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहने पाए। उन्होंने गांव, नगर एवं जनपद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में घरौनी की समीक्षा में उन्होंने कहा कि यह जहां लोगों को अपने घरों का स्वामित्व प्रदान करता है, वही अपराध नियंत्रण में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी शाम करीब साढ़े पांच बजे दो दिवसीय दौरे पर राजकीय हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे और सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से वार्ता की।

बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, कमिश्नर दीपक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों ने भी बताई समस्याएं

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से समस्याएं जानी। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने सामूहिक विवाह में दिए जाने वाले धनराशि का मुद्दा उठाया। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने जल जीवन मिशन में अधिकारियों की लापरवाही का जिक्र किया और कहा कि बार-बार कहने पर भी अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगर निगम में शामिल रामनगर नगर पालिका के क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ बुनियादी आवश्यकताओं को तत्काल कराए जाने मांग की। रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने मोहनसराय में फ्लाईओवर निर्माण कराए जाने की मांग की। एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने रामनगर क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की मांग की। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या के समाधान का निर्देश दिया।

जनप्रतिनिधियों से अधिकारी करें नियमित संवाद
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ उनका नियमित संवाद होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों के फोन अवश्य रिसीव किए जाए। मुख्यमंत्री ने जिला उद्योग बंधु की बैठक करने और उसमें उद्यमियों द्वारा उठाए गए समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। काशी में पर्यटन विकास की असीम संभावना होने की चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया।

हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत

मंडलीय सभागार में हर घर तिरंगा का औपचारिक उद्घाटन करते मुख्यमंत्री योगी।
मंडलीय सभागार में हर घर तिरंगा का औपचारिक उद्घाटन करते मुख्यमंत्री योगी। – फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर तिरंगा अभियान का औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने काशी विद्यापीठ विकासखंड के पंचायती राज विभाग के सचिव सतीश मौर्य, ग्राम प्रधान श्वेता राय, नगर निगम के सफाई व खंड निरीक्षक नृपेंद्र सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव राजेश्वर नारायण व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ अमर अनुपम एवं मनोज श्रीवास्तव सहित पांच लोगों को राष्ट्रीय ध्वज देकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

काशी विश्वनाथ धाम का किया निरीक्षण दिए निर्देश

काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावन में बाबा के दरबार आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखें। श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार होना चाहिए। बृहस्पतिवार की रात श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

विधि विधान से किया बाबा का अभिषेक

काशी विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
काशी विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो : अमर उजाला
बृहस्पतिवार की रात सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला बाबा कालभैरव के दरबार पहुंचा। यहां मंदिर के पुजारी ने सीएम का स्वागत किया। मंदिर के गर्भगृह में योगी आदित्यनाथ ने स्तुति के साथ कालभैरव की आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में अन्य देवी-देवताओं के भी दर्शन किए।

इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में सीएम ने विधि विधान से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया। व्यवस्था देखने पर संतोष जताते हुए आगे और अच्छी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। श्रद्धालुओं ने सीएम का हर-हर महादेव के जयघोष से स्वागत किया।

धाम की सफाई और सुरक्षा का रखें ध्यान

कॉरीडोर के पूर्वी गेट का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
सीएम मंदिर चौक होते हुए ललिता घाट पहुंचे और गंगा के जलस्तर का भी जायजा लिया। घाट किनारे बनी कैफे बिल्डिंग का निरीक्षण किया और कहा कि इतने बड़े परिसर में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाए। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि एक अगस्त से नई सफाई कंपनी ने जिम्मेदारी संभाल ली है, वहीं अगले सप्ताह में सिक्योरिटी की टीम भी मंदिर परिसर में अपना कार्य करना शुरू कर देगी।

इसके अलावा भवनों के उपयोग के लिए आर्डर जारी किए जा चुके हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन में सामान्य दिन में जहां दो से ढाई लाख लोग दर्शन कर रहे हैं, वही सावन के सोमवार को 6 से 7 लाख लोग दर्शन कर रहे हैं।

आशा खबर / शिखा यादव  

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news