वाराणसी के चिकित्सक डॉ. रामाशंकर प्रसाद सिंह उर्फ डॉ. आरएस पटेल से झुन्ना पंडित के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। डॉक्टर के सुरक्षाकर्मी को एक मोटरसाइकल सवार ने धमकी भरा पत्र पकड़ाया और वहां से चला गया।
डॉ. आरएस पटेल अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और चुनार से अपना दल कमेरावादी और सपा गठबंधन से इसी साल विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उसपुरवा निवासी डॉ. आरएस पटेल के शिवपुर थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, दो अगस्त की रात 8.24 बजे उनके आवास पर एक मोटरसाइकल सवार आया और 20 लाख रुपये फिरौती समेत जान से मारने की धमकी भरा पत्र सुरक्षाकर्मी लवलेश सिंह को पकड़ाकर भाग गया।
पत्र में चार अगस्त तक रुपये न देने और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की बात लिखी थी। इससे पहले भी डॉ. पटेल से 2013 में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के साथ धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने झुन्ना पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।