रोटरी क्लब ने ”हर घर तिरंगा अभियान” का शुभारम्भ नगर के राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करके किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने मंगलवार को विद्यालय की सभी छात्राओं को सर्वप्रथम अपने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद उन सभी को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया और शपथ दिलाई कि सभी छात्राएं राष्ट्रीय ध्वज को अपने घर पर 11 से 17 अगस्त तक अवश्य फहराएं।
क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संजय केसरवानी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराना हम सब का नैतिक दायित्व है। इसी परिप्रेक्ष्य में क्लब ने ध्वज वितरण अभियान का प्रारंभ आज किया।
पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि आज लगभग 400 छात्राओं को ध्वज वितरण किया गया व आगे भी इसी प्रकार ध्वज का वितरण अन्य संस्थाओं में व माध्यमों से किया जाएगा। सचिव वेद प्रकाश जायसवाल ने छात्राओं को ध्वज फहराने के नियम व प्रोटोकॉल बताए। छात्राएं बेहद उत्साहित थी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विंदू श्रीवास्तव ने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की ओर से रतन प्रिया पांडेय, रीता श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, शिखा सिंह, सीमा सिंह, रीना वर्मा, नफीस फातिमा, आराधना पांडेय, धीरेंद्र बहादुर सिंह, राहुल सिंह, जितेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहें।
आशा खबर / शिखा यादव