उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से प्रभावी पैरवी के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद और लखनऊ खण्डपीठ में अलग-अलग 366 और 220 कुल 586 नये सरकारी अधिवक्ताओं की तैनाती हुई हैं।
वहीं उच्च न्यायालय में जो सरकारी अधिवक्ताओं को हटया गया है, उसमें अपर महाधिवक्ता विनोद कांत, मुख्य स्थायी अधिवक्ता षष्टम मनोज कुमार सिंह, मुख्य स्थायी अधिवक्ता सप्तम अनिल कुमार सिंह सहित अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता सहित स्थायी अधिवक्ता, ब्रीफ होल्डर सिविल, अपर शासकींय अधिवक्ता वन, अपर शासकीय अधिवक्ता, ब्रीफ होल्डर क्रिमीनल जैसे पदों पर तैनात रहे कुल 843 अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं।
इसी क्रम में अभिनव नारायण जो मुख्य स्थायी अधिवक्ता द्वितीय खण्डपीठ लखनऊ पद पर थे, उन्हें भी हटाया गया। शैलेन्द्र कुमार सिंह को मुख्य स्थायी अधिवक्ता द्वितीय बनाया गया। इसके साथ ही मुख्य स्थायी अधिवक्ता के पदों पर शेष नाम यथावत हैं।
आशा खबर / शिखा यादव