जिले में योगापट्टी प्रखंड स्थित पिपरहिया पंचायत के सेमरी भवानीपुर के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र दिया गया,लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया।इससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
योगापट्टी प्रखंड के पिपरहिया पंचायत के सेमरी अंसारी टोला से सोनबरसा जाने वाली जर्जर कच्ची सड़क मार्ग अत्यंत खराब है।एक तरफ जहां सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा कर रही है और मंत्री,सांसद, विधायक सड़कों का जाल बिछाने का वादा कर रहे हैं तो वहीं यह सड़क सभी को मुंह चिढ़ा रही है।सड़क पर अनगिनत गड्ढे लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहे हैं।शुक्रवार को ग्रामीणों ने सेमरी उच्चवा टोला के पास ग्रामीण उग्र होकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे लोगो ने आरोप लगाया कि आजादी के सतर वर्ष बीत जाने के बाद भी यहा के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।
स्थानीय ग्रामीण हारुन मियां,तौकीर आलम,नुरूलहोदा अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इस सड़क पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक की नजर नहीं पड़ रही है।सड़क निर्माण को लेकर कई बार लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।लेकिन आज तक सड़क नहीं बना।ग्रामीणों ने बताया की प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन इस मार्ग से होता है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण हसमुद्दीन अंसारी,अबुलेश खा,मोहम्मद नेहाल,जैनुल मियां,मनीब मियां,रहीम अंसारी,नेसार अंसारी,अतिउल्लाह अंसारी, जावेद अंसारी,आदि लोग मौजूद थे।
आशा खबर / शिखा यादव