बिहार सरकार और बेगूसराय के पुलिस कप्तान पुलिसिंग में सुधार कर अपराध पर कमी लाने के लिए चाहे जितना प्रयास कर लें लेकिन बेगूसराय की पुलिस व्यवस्था नहीं सुधरेगी।
गुरुवार को भी बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो पुलिस के अमानवीय चेहरा को उजागर कर रहा है। जिससे पुलिस द्वारा एक अज्ञात शव को जानवर की तरह रस्सी से बांधकर सैकड़ों मीटर खींचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के निपनिया सीमेंट गोदाम समीप की है तथा घटना बुधवार की शाम की है।
सीमेंट गोदाम के थोड़ी दूर पर गड्ढा के किनारे बुधवार की शाम भंवरा के अंदर एक शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव से दुर्गंध आने के कारण उसके नजदीक जाने की कोशिश नहीं किया। इसके बाद सफाई कर्मी को बुलाकर शव के पैर में रस्सी बांधकर खींचते हुए सड़क पर लाया गया।
यहां से ट्रैक्टर पर लोड करने के बाद शव जब सदर अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी स्ट्रेचर पर रखकर पोस्टमार्टम रूम में ले जाने के बदले रस्सी से बांधकर ही खींचते हुए पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। समाचार भेजे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि जानवरों ने फेंके गए शव के कुछ हिस्से को नोच भी लिया। फिलहाल वायरल वीडियो की लोग जमकर निंदा कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि सरकार जब सभी संसाधन देती है तो फिर मरने के बाद इस व्यक्ति की जानवर से भी बदतर दुर्गति क्यों की गई। शव किसी भी हालत में हो उसे सम्मान पूर्वक उठाने का काम पुलिस का है। लेकिन पुलिसकर्मियों ने जो किया वह काफी दुखद और शर्मसार करने वाली घटना है। प्रशासनिक अधिकारी इस पर एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई करें। हालांकि इस संबंध में अभी कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
आशा खबर / शिखा यादव