ऋषिकेश के उग्रसेन नगर में बारिश के बाद हुए जलभराव की समस्या से क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। सड़कों पर जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। सड़क पर गड्ढे होने के कारण मार्ग से पानी सूख नहीं पा रहा। इसे लेकर मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है। शिकायत के बाद भी प्रशासन ने सड़क को ठीक नहीं कराया है, जिसके कारण लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऋषि एवेन्यू वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. एनपी माहेश्वरी एवं स्थानीय निवासी समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि सड़क बनाने को लेकर कई बार स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल और नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन बजट की कमी कहकर हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता रहा है। खस्ताहाल सड़क पर हल्की सी भी बारिश में जलभराव के कारण चलना मुश्किल हो जाता है।
डॉ नेगी ने कहा कि जलभराव की स्थिति में सर्वाधिक परेशानी पैदल चलने वाले लोगों, खासकर स्कूली बच्चों को होती है। सड़क ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से भी शिकायत की गई है। इसके बाद भी सड़क दुरुस्त नहीं हो सकी है। इससे परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान न किया गया तो उन्हें मजबूर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
आशा खबर / शिखा यादव