होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के प्रतिनिधिमंडल ने होटल, लॉज, धर्मशालाओं को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के खिलाफ राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मिलने का निर्णय लिया। शुक्रवार को यह निर्णय होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया।
बैठक में देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ तो व्यापार लगातार कम होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार जीएसटी लगाकर छोटे मझौले व्यापारियों को इस टैक्स परिधि के जंजाल में फंसाकर उनकी कमर तोड़ना चाहती है। इसका हम विरोध करते हैं तथा इसके लिए राज्य के वित्त मंत्री से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस की मार से अभी पर्यटन उद्योग उभर भी नहीं पाया है कि होटल, लॉज, धर्मशाला आदि पर टैक्स लगाना सरकार की नीयत ओर नीति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र वित्त मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा तथा जीएसटी के मूल्य में संशोधन कराकर कम से कम कराने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
आशा खबर / शिखा यादव