जिला शिमला के चोैपाल उपमंडल में मंगलवार शाम हुए भीषण अग्निकांड में चार दुकानें (ढाबे) और दो वाहन जल कर राख हो गए। इस घटना में लाखों की संपति को नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि किसी तरह का जानी नुकसा नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। दमकल वाहनों से घटनास्थल पर पहुंचने से पहले आग ने दुकानों को राख कर दिया था। अग्निकांड चोैपाल से 30 किलोमीटर दूर मढांह लाणी गांव में हुआ, जहां से चूड़धार के लिए पैदल रास्ता जाता है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पहले एक दुकान (ढाबे) में लगी और देखते हुए देखते बगल के अन्य तीन ढाबों को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। ढाबों के साथ खड़ी एक आल्टो कार और बाईक भी आग की चपेट में आकर जल गई। प्रभावित ढाबा मालिकों में पुलवाहल निवासी श्याम सिंह और प्रताप सिंह, हनल निवासी राकेश और सराहां निवासी गजटा शामिल हैं। वहीं आल्ओ कार सिरमौर के शिलाई निवासी खजान सिंह की बताई जा रही है। आग की भेंट चढ़े मोटइसाईकिल के मालिक का पता नहीं चल पाया है। चैेपाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
स्थानीय राजस्व अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आंकलन करने के लिए टीम भेजी गई है। प्रभावितों को उचित राहत राशि प्रदान की जाएगी।
आशा खबर / शिखा यादव