Search
Close this search box.

पलवल में डॉक्टर का अपहरण के बाद हत्या,कई खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share:

परिजन

पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर गांव के समीप एक 26 वर्षीय बीएएमएस डॉक्टर का अपहरण कर हत्या कर दी गई। कार सवार युवकों ने डॉक्टर का गांव कुसलीपुर के समीप से अपहरण किया था। कैंप थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने सोमवार की देर रात हुई दर्दनाक घटना को पहले सड़क दुर्घटना का मामला मानकर कार्रवाई कर दी। लेकिन बाद में कैंप थाना क्षेत्र कुसलीपुर के एक शराब के ठेके से मिली सीसीटीवी फुटेज ने मामले को पेचीदा बना दिया। जिसके बाद मंगलवार देर रात को पुलिस और परिजनों के बीच खींचतान होती रही आखिर में साक्ष्य और इलाके के लोगों के दबाव में चार- पांच नामजद लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

सीनियर एडवोकेट भगत सिंह पोसवाल के पुत्र डॉ अभिषेक का शव सोमवार देर रात पलवल नेशनल हाईवे एनजीएफ कॉलेज के पास से बरामद किया गया था। तात्कालिक शव की पहचान नहीं हो पाई जिसके कारण अज्ञात डेड बॉडी के रूप में पलवल जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। शव दुर्घटना ग्रस्त कार से निकाला गया था। मंगलवार सुबह जिसकी पहचान फुलवाड़ी गांव निवासी भगत सिंह एडवोकेट के पुत्र डॉ अभिषेक पोसवाल के रूप में हुई थी। जो दिल्ली में बीएमएस डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात मृतक अभिषेक मोटरसाइकिल से बहरोला गांव जा रहा था। जिसकी कुसलीपुर गांव के पास एक शराब के ठेके पर कुछ लोगों के साथ हाथापाई हो गई। जिसके पास हमलावर उसे अपनी गाड़ी में जबरन मारपीट करते हुए बिठा कर ले गए। जो गाड़ी देर रात मित्रोल गांव के पास एनजीएफ कॉलेज के सामने दुर्घटनाग्रस्त हुई मिली। जिसमें डॉक्टर अभिषेक का शव पुलिस ने प्राप्त किया था।

परिवार के लोगों को जानकारी मिली कि मृतक अभिषेक का कुसलीपुर स्थित एक शराब के ठेके पर कुछ लोगों के साथ झगड़ा और हाथापाई हुई थी। जिसके बाद वह लोग डॉक्टर अभिषेक को अपने साथ गाड़ी में डालकर ले गए थे। जिसक सीसीटीवी फुटेज भी परिवार के लोगों ने प्राप्त कर ली और पुलिस को बताया कि उनके बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में ना होकर अपहरण के बाद हत्या के कारण हुई है।

आशा  खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news