Search
Close this search box.

Category: | राष्ट्रीय

तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की मुस्लिम छात्राओं के एक समूह ने ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दिए जाने पर चिंता व्यक्त की है और जल्द से जल्द लंबी आस्तीन वाले स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने की अनुमति मांगी है। Trending Videos 2020 बैच की एक छात्रा ने 26 जून को प्रिंसिपल डॉ. लिनेट जे मॉरिस को एक पत्र लिखा, जिसमें कॉलेज के विभिन्न बैचों की छह अन्य मेडिकल छात्राओं के भी हस्ताक्षर हैं। छात्राओं ने बताया कि दुनिया के अन्य हिस्सों में अस्पताल कर्मियों के लिए उपलब्ध विकल्पों का उपयोग यहां भी किया जा सकता है। इस पर जताई नाराजगी पत्र में एमबीबीएस छात्राओं ने शिकायत की कि उन्हें ऑपरेशन थिएटर के अंदर सिर ढकने की इजाजत नहीं दी गई। उन्होंने लिखा कि हमारी धार्मिक मान्यता के अनुसार, मुस्लिम महिलाओं के लिए हर परिस्थिति में हिजाब पहनना अनिवार्य है। हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं को अस्पताल और ऑपरेशन कक्ष के नियमों का पालन करते हुए धार्मिक पोशाक पहनने और शील बनाए रखने के बीच संतुलन बनाने में कठिनाई होती है। और पढ़ें