संजय सिंह ने कहा कि भारत माता की रक्षा सवालों के घेरे में है। अग्निपथ योजना में हर साल 35 हजार जवान भारतीय सेना में कम होंगे। दूसरी तरफ हमारा दुश्मन देश चीन अपनी सेना में साढ़े चार लाख भर्तियां प्रति वर्ष कर रहा है।
आम आदमी पार्टी रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा की अग्निपथ योजना में युवाओं को गुमराह करने व सीमा की सुरक्षा के लिए पैसों की कमी के खिलाफ आंदोलन करेगी। आप की यूथ विंग और छात्र विंग मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ भिक्षा मांगकर, चेक और ड्राफ्ट के माध्यम से मोदी सरकार को 420 रुपये भेजकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराएगी और कहा जाएगा कि भारतीय सेना के साथ चार सौ बीसी न करो। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा सवालों के घेरे में है। अग्निपथ योजना में हर साल 35 हजार जवान भारतीय सेना में कम होंगे। दूसरी तरफ हमारा दुश्मन देश चीन अपनी सेना में साढ़े चार लाख भर्तियां प्रति वर्ष कर रहा है।
उन्होंने उदयपुर कांड का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारियों को बुलाकर उनकी भूमिका की जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार गिराने में ईडी ने प्रमुख भूमिका निभाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, बृज कुमारी व आशुतोष सेंगर मौजूद रहे।
