राजस्थान में बीते 72 घंटे से मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है। इससे आमजन को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है। जयपुर में सुबह बारिश के बाद उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना है तो कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है। राजस्थान में सोमवार और मंगलवार को दोबारा मानसून असर दिखाएगा और कई जगहों पर भारी बारिश होगी। पिछले चार-पांच दिन से प्रदेशभर में ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार समूचे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है।
मौसम केन्द्र के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी क्षेत्र व आसपास बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से 5 और 6 जुलाई को राजस्थान में एक और बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होगी। वहीं पश्चिम राजस्थान के जोधुपर, बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां पुन: बढ़ेगी और अच्छी बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 24 से 48 घण्टों में बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में रविवार को हल्की और तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे पूर्व बारिश होने से अब दिन और रात के तापमान में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 48 घंटों में जहां दिन का तापमान करीब छह से दस डिग्री तक गिर चुका है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब तीन से आठ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। शनिवार को सीकर, कोटा, अजमेर सहित अन्य जगहों पर अच्छी बारिश हुई। रविवार सुबह जयपुर , दौसा, टोंक और आसपास की जगहों पर मेघ मेहरबान हुए।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को जयपुर, अजमेर, अलवर,बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा झालावाड़, कोटा,प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में कहीं कहीं मेघगर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।