Search
Close this search box.

उदयपुर कर्फ्यू ढील: आज वे दुकानें भी खुलीं जो अमूमन रविवार को नहीं खुलतीं

Share:

उदयपुर कर्फ्यू ढील: आज वे दुकानें भी खुलीं जो अमूमन रविवार को नहीं खुलतीं

उदयपुर में तालिबानी तरीके से कन्हैयालाल तेली की निर्मम हत्या के बाद जारी 28 जून रात 8 बजे से जारी कर्फ्यू के बीच शनिवार को 4 घंटे की ढील के बाद रविवार को 10 घंटे की ढील दी गई है। रविवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दी गई इस ढील के दौरान कर्फ्यू क्षेत्र में बाजार खुले हैं, हालांकि घटनास्थल के आसपास कम ही दुकानें खुली हैं। अन्य क्षेत्रों में कुछ ऐसी दुकानें और कार्यालय भी खुले हैं जो अमूमन रविवार को अवकाश रखते हैं। हालांकि, खरीदारी का जोर किराणा और सब्जी पर ही ज्यादा है। शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद रही। इंटरनेट बंद होने से पीटीईटी परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शनिवार की ढील में ज्यादा दुकानें नहीं खुली थीं, लेकिन रविवार को कचोरी-समोसे वालों ने भी सुबह से तैयारी की और कुछ घंटों के लिए उन्होंने अपना कारोबार किया। यही स्थिति मावा व्यवसायियों की रही। कर्फ्यू के चलते अचानक फ्रिज में बंद रह गए माल को संभाला गया, रविवार को बाहर से सामान्य रूप से आने वाला माल भी आया। हालांकि, माल आते ही उसे खपाने की भी चिंता की गई। तीन दिन से बाहर से माल पूरे उदयपुर में नहीं आ रहा था क्योंकि कर्फ्यू क्षेत्र के बाहर का हिस्सा भी बंद था।

इससे पहले, शनिवार रात को इंटेलीजेंस फेल्योर के मामले में सीआईडी एसएसबी के एएसपी राजेश भारद्वाज को भी निलम्बित कर दिया गया। आपको बता दें कि अब तक इस मामले में एक एएसआई भंवरलाल, धानमण्डी एसएचओ गोविन्द सिंह, सूरजपोल एसएचओ लीलाधर मालवीय, डिप्टी जितेन्द्र आंचलिया, डिप्टी जरनैल सिंह, एएसपी सिटी अशोक मीणा को निलम्बित किया जा चुका है। एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाजदान उदयपुर से हटाए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि कन्हैया हत्याकांड के चारों आतंकियों को शनिवार को जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से चारों को 12 जुलाई तक एएनआई को रिमांड पर भेजा गया। इधर, आरोपितों के भाजपा के कनेक्शन पर भी चर्चा जारी है। माना जा रहा है कि इसकी भी विभिन्न पहलुओं पर जांच हो सकती है। इसमें एक बिन्दु यह भी माना जा रहा है कि कहीं यह भाजपा में भी रैकी की मंशा से तो अपनी सक्रियता नहीं दिखा रहे थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news