दिल्ली में बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का काम लंबे समय से चल रहा था, जिसका उद्घाटन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। आज से यह अंडर पास आम जनता के लिए खोल दिया गया। बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का निर्माण पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने 145 करोड़ की लागत से किया है। यह अंडरपास अपनी समय सीमा से ज्यादा समय से निर्माण कार्य चल रहा था, जो देरी से खत्म हुआ है।
दिल्ली सरकार की तरफ से इस अंडर पास का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। ऐसे में अब दक्षिणी दिल्ली में रहने वालों को ट्रैफिक से होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ हीं सबसे आसान गुरुग्राम से आने जाने वाले लोगों को होगा। इस अंडरपास से राव तुला राम (आरटीआर) मार्ग, रिंग रोड और धौला कुआं पर ट्रैफिक का भार कम होगा।
पीडब्ल्यूडी के मुताबिक यह दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर के बगल में धौला कुआं और दुर्गा बाई देशमुख मेट्रो स्टेशन के बीच जाम का सामना करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करेगा. 1.2 किमी लंबा ‘वाई’ आकार का यह अंडरपास दिल्ली सरकार की राव तुला राम परियोजना का दूसरा हिस्सा है, जिसे सरकार ने 2013 में मंजूरी दी थी।
पहला हिस्सा राव तुला राम (आरटीआर) फ्लाईओवर का उद्घाटन जुलाई 2019 में हुआ था. इतना ही नहीं परियोजना के एक हिस्से के रूप में सैन मार्टिन मार्ग और बेनिटो जुआरेज मार्ग पर अंडरपास के दो हिस्सों को जोड़ने वाला एक 670 मीटर स्काईवॉक भी बनाया गया है। ये अंडर पास पीडब्लूडी के लिए काफी चुनौती भरा था। क्योंकि रींग रोड के ऊपर मेट्रो लाइन है उसके नीचे दिल्ली की लाइफ लाइन सड़क रींग रोड है और उसके नीचे ये अंडरपास, जो काफी चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद पीडब्लूडी ने इसे काफी सुन्दर और सुगम बनाया है।
इस अंडरपास से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां पास करेंगी। जिससे लोगों को जाम से छुटकारा तो मिलेगी हीं साथ हीं समय और पैसे की भी बचत होगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि गाड़ियों मे पेट्रोल डीजल के बचत से हर साल लगभग लोगों के 18 करोड़ बचेंगे।
इस अंडरपास का लोगों को काफी इंतजार था। दो सालों से कोरोना के कारण इसके निर्माण कार्य मे देरी हुई, लेकिन अब ये बनकर तैयार है। जिससे ट्रैफिक जाम से राहत तो मिलेगी ही साथ ही स्काई वाक बनने से साउथ कैम्पस कॉलेज आने जाने मेट्रो स्टेशन पर आने जाने एवं रींग रोड पार करने मे भी आसानी होगी।
यह अंडरपास काफी खूबसूरत बना है। अंडरपास में अंदर दीवारों पर सुंदर-सुंदर क्लाकृतियां भी बनी हैं। इस अंडरपास के बनने से समय ट्रैफिक जाम डीजल पेट्रोल और सी एन जी कि बचत होगी जिससे लोगों के पैसे भी बचेंगे और पर्यावरण को भी फायदा होगा।
आशा खबर /शिखा यादव