पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने मोबाइल नम्बर के संभावित फोन टैपिंग को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है।
अमिताभ ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें एक परिचित ने व्हाट्सअप पर यह मैसेज किया कि जब से उनके द्वारा ‘अधिकार सेना’ के लिंक से अपने नम्बर को जोड़ा गया है। तब से उनके द्वारा अमिताभ से फोन में बात करते समय अजीब से रुकावट आने लगी है, जो तब संभव होता है जब फोन को टेप किया जाता है।
उन्होंने अमिताभ को इस ओर सावधान रहने की हिदायत दी। इसके बाद जब अमिताभ ने अपने ट्विटर पर यह बात रखी तो कई अन्य लोगों ने भी इस बात को सही बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई लोगों ने उन्हें यह बात कही थी।
अमिताभ ने बिना अनुमति के फोन टैपिंग को गैर-क़ानूनी तथा ऐसे कार्य को मानवाधिकार का घोर उल्लंघन बताते हुए जांच व कार्यवाही की प्रार्थना की है।