प्रदेश की योगी सरकार में यूपी-112 पर प्राप्त सूचनाओं के त्वरित निस्तारण एवं मदद के लिए यह सेवा और बेहतर हुईं है। जिले में डॉयल-112 पीआरवी वैन फोन काल के आठ मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित को सहायता पहुंचा रही है। इसी वजह से प्रदेश स्तर पर रिस्पांस टाइम की रैंकिग में जिले की पीआरवी सेवा ने 13वां स्थान और वाराणसी जोन पर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने शनिवार को यह बताया कि यूपी-112 पुलिस टीम को शिकायतों पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों एवं कॉलरों को त्वरित मदद कर समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। जून में यूपी-112 के पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम के जोन स्तर पर की गई। रैंकिंग में भदोही पीआरवी को ”प्रथम स्थान” प्राप्त हुआ जबकि प्रदेश स्तर पर 13वां स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि यह सेवा ऐसे ही लोगों को मिलती रहे इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।