मल्लिका शेरावत का बॉलीवुड में बड़ा नाम है. कुछ एक फिल्मों में काम करने के बाद हालांकि मल्लिका ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर वे अपने फैन्स के साथ टच में रहती हैं. मल्लिका आये दिन अपने फैन्स के लिए पोस्ट साझा करना नहीं भूलतीं. इसी क्रम में अब एक्ट्रेस की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान हैं और वे ‘मर्डर गर्ल’ को इसमें पहचान नहीं पा रहे. मल्लिका की यह फोटो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.
मल्लिका ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें उनका कूल अंदाज देखने को मिला था. इन तस्वीरों में मल्लिका अपने घर पर चिल करती नजर आई थीं. फोटो में आप देख सकते हैं कि मल्लिका ग्रीन प्रिंटेड नाइट सूट पहने अपने घर के सोफे पर लेटी हुई हैं. सोफे पर लेटकर वे बड़ी ही खूबसूरती से फोटो के लिए पोज दे रही हैं. तस्वीर में मल्लिका के हाथों में कॉफ़ी का मग भी है. साथ ही इस तस्वीर में उनके आलिशान घर का खूबसूरत नजारा देखने को भी मिल रहा है.
मल्लिका शेरावत की लेटेस्ट फोटो सामने आने के बाद जहां कुछ फैन्स उनके बदले हुए लुक को देखकर हैरान हैं, वहीं कुछ का कहना है कि वे आज भी उतनी ही ग्लैमरस दिखती हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा है, “ये नहीं हो सकता. कोई इतने साल बाद भी वैसा ही कैसे दिख सकता है”.
