शिवसेना अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर पाटनकर को 84.6 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी केस में सेंट्रल सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को विशेष कोर्ट ने मंजूर करते हुए क्लीनचिट प्रदान कर दी। विशेष कोर्ट के इस निर्णय से श्रीधर पाटनकर को राहत मिली है। पाटनकर उद्धव ठाकरे की पत्नी रशिम ठाकरे के भाई हैं ।
सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। इससे पहले कोर्ट ने अक्टूबर 2020 में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विरोध के बाद खारिज कर दिया था। ईडी ने पुष्पक बुलियन के चंद्रकांत पटेल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था और इसी मामले में मार्च में पाटनकर की कंपनी की 6.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इनमें ठाणे के 11 आवासीय फ्लैट शामिल थे। यह सब कार्रवाई 2019 में राज्य में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत के बाद की गई थी।
किरीट सोमैया ने उस समय इस मामले में उद्धव ठाकरे सहित पूरे ठाकरे परिवार के शामिल होने का दावा किया था। उद्धव ठाकरे ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था।
आशा खबर /.रेशमा सिंह पटेल