Search
Close this search box.

Indian Army Agniveer Bharti: थल सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती शुरू, जानें कब-क्या होगा?भारतीय थल सेना में आधिकारिक तौर पर अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार, 01 जुलाई से प्रारंभ हो गई है। विस्तृत जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।

Share:

कुछ सवालों के जरिये जानें, क्या है अग्निपथ योजना और युवाओं को कैसे मिलेगा  लाभ? - know through some questions what is agnipath scheme and how youth  get benefits – News18 हिंदी

भारतीय थल सेना में आधिकारिक तौर पर अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार, 01 जुलाई से प्रारंभ हो गई है। विस्तृत जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के तहत भारतीय थल सेना में आधिकारिक तौर पर अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार, 01 जुलाई से प्रारंभ हो गई है। अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत भारतीय सेना में भर्ती आवेदन करने और शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि थल सेना (Indian Army) में अग्निवीर भर्ती (Agniveer) प्रक्रिया के लिए पंजीकरण शुक्रवार, 01 जुलाई से शुरू हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि सबसे पहले भारतीय वायु सेना ने 24 जून को अग्निपथ योजना के तहत वायु अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी और उसे गुरुवार, 30 जून तक 2.72 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अग्निपथ सेना भर्ती 2022 के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें।

Agnipath Scheme Army Recruitment: अग्निवीर भर्ती रैलियां जल्द

इससे पहले भारतीय सेना की ओर से 20 जून, 2022 को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर युवाओं की भर्ती की योजना साझा की गई थी। जानकारी के अनुसार, अग्निवीर के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एक जुलाई, 2022 से शुरू होने थे। उम्मीदवारों को यह ध्यान देने की सलाह दी जाती है कि जुलाई में सेना की रैलियों के लिए पंजीकरण किया जा रहा है और अग्निवीर भर्ती रैलियां भी जुलाई और अगस्त में ही आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवार अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क और स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Army Agniveer Bharti महत्वपूर्ण तिथियां

अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार अब भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। चरण-दर-चरण प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां यहां बताई गईं हैं।

  • ऑनलाइन पंजीकरण शुरू – 1 जुलाई, 2022 से
  • थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली – अगस्त 2022
  • अग्निवीर भर्ती पहले बैच के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा – 16 अक्तूबर, 2022 और 13 नवंबर, 2022
  • पहले बैच के प्रशिक्षण के लिए रिपोर्टिंग – दिसंबर 2022
  • अग्निवीर भर्ती दूसरे बैच के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा – जनवरी 2023
  • अग्निवीर भर्ती दूसरे बैच के लिए प्रशिक्षण हेतु रिपोर्टिंग – जनवरी 2023

Indian Army Agniveer Recruitment में कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  2. अब होम पेज पर, ‘Agnipath’ टैब पर क्लिक करें।
  3. एक नया पेज खुलेगा, ‘Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब मांगे गए विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें।
  5. अब क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके, लॉगिन करें और अपना आवेदन भरें।
  6. सभी दस्तावेज अपलोड करें और अपना फॉर्म जमा करें।
  7. फॉर्म को डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए एक-दो प्रिंट आउट ले लें।

अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती 2022 की नवीनतम जानकारी और अपडेट के लिए joinindianarmy.nic.in चेक करते रहें।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news