कुशीनगर एयरपोर्ट विकास में खर्च होगी रकम
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आए वियतनाम के डेलिगेशन से प्राप्त 1000 यूएस डालर की धनराशि शनिवार को एयरपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विधायक पीएन पाठक ने धनराशि निदेशक एके द्विवेदी को सौंपी। यह धनराशि एयरपोर्ट विकास में खर्च की जायेगी। इस अवसर जिलाधिकारी एस राजलिंगम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा भी मौजूद रहे।
वियतनामी डेलिगेशन 27 मार्च को आया था। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विधायक पाठक ने डेलिगेशन का स्वागत किया था। डेलिगेशन ने विधायक को उक्त धनराशि दी थी। विधायक ने मुख्यमंत्री को बौद्ध दल की भावनाओं से भी अवगत कराते हुए धनराशि सौंपनी चाही तो उन्होंने इसे एयरपोर्ट प्रशासन को देने के निर्देश दिए। इस क्रम में धनराशि निदेशक को दी गई। विधायक ने कहा कि हवाई मार्ग से विदेशी पर्यटकों के कुशीनगर आने का रास्ता बन रहा है। जल्द ही यहां से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जायेगी।